बिहारशरीफ :(BiharTv24)
बेन थाना क्षेत्र के सौरे गांव के पास कार पलटने से किशोरी की मौत हो गयी है। वहीं, तीन लोग जख्मी हो गये। मृतका स्व. उमेश प्रसाद की 14 वर्षीया पुत्री श्रुति कुमारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन ने लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार परिवार के लोग कहीं से वापस अपने घर लौट रहे थे। गांव के पास ही अनियंत्रित कार पलट गयी। इसमें किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बाद में उसकी मौत हो गयी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
NEXT: काले कृषि कानून की वापसी पर जाप नेता राजू दानवीर ने जस्न मनाते हुए कहा - किसानों की हुई जीत
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207