बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
किसान आंदोलन में बिहार से दिल्ली तक पप्पू यादव के नेतृत्व में किया आंदोलन : राजू दानवीर
पटना, केंद्र सरकार द्वारा काले कृषि कानून की वापसी पर जन अधिकार पार्टी ने आज पटना के डाक बंगला चौराहे पर जश्न मनाते हुए इसे किसानों के संघर्ष की जीत बताया। साथ ही 700 किसानों के बलिदान को लेकर जाप नेताओं ने पीएम मोदी की गलत नीति पर उनके चेहरे पर कालिख पोती। इस मुकर पर जाप युवा नेता राजू दानवीर ने कहा कि कोई भी बलिदान कभी व्यर्थ नही जाता है। सरकारे झुकती है। घमण्ड टूटता है। लेकिन बलिदानों का मोल माफी मांगकर नहीं चुकाया जा सकता है। किसान आन्दोलन भारतीय इतिहास में सदैव मिसाल बनकर रहेगा।
NEXT: नालन्दा: शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार के काले कानून के खिलाफ जाप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी के नेतृत्व में बिहार से दिल्ली तक संघर्ष किया। इसमे जन अधिकार युवा परिषद के साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हमारे 700 किसान अपनी जान की जो कुर्बानी दी है । इस काला कानून की खिलाफ में हम सरकार से मांग करेंगे इन सभी शहीद किसान परिवार को एक सरकारी नौकरी और कम से कम दो करोड़ रुपिया सहयोग राशि में दिया जाए। उसके साथ साथ उन किसान भाइयों को शहीद का दर्जा दिया ।
NEXT: नालन्दा : बाइक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
इतना ही नहीं, जाप नेता ने आगे कहा कि यह किसानों की जीत है यह देश की जीत है यह सच में लोकतंत्र की जीत है किसान आंदोलन में शहीद सभी किसान भाइयों को मेरा शत-शत नमन। देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए उनका यह बलिदान सदैव याद रखा जायेगा l
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।