बिग बी ने पान मसाला कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया- बड़ी खबर

Views

amitabh_bachchan-paan_massala
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी कमला पसंद के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म किया 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. आज अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिग बी के फैंस ने उन्हें बधाई दी है। लेकिन कुछ खबरें यूँ निकल कर आ रही है की अमिताभ ने एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने कमला पसंद के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है। 



पान मसाला कंपनी के विज्ञापनों में काम करने के बाद बिग बी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनसे इस विज्ञापन के बारे में पूछ रहे थे , चुकी आलोचना से बेपरवाह, उन्होंने जवाब में यह कहकर अपने कदम को सही ठहराया था कि इससे उन्हें पैसे मिलते हैं, और व्यापार में सब जायज है जिससे किसी की कमाई हो सकती है वो गलत नहीं हो सकता है. 


ब्लॉग में दी गयी जानकारी के मुताबिक 
"'कमला पसंद' के विज्ञापन के प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद ही अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते कंपनी छोड़ दी।" जानकारी के मुताबिक उन्हें कम ही पता था कि यह विज्ञापन सरोगेट विज्ञापन में आता है। अमिताभ ने ब्रांड के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है। प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी उन्होंने वापस कर दिए हैं।

रोनाल्डो की ओर देखने की सलाह दी
कुछ Twitter  Users ने भारतीय अभिनेता को पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सीख लेने की सलाह दे दी, जिन्होंने हाल ही में अपने साक्षात्कार के लाइव प्रसारण के दौरान उन्हें परोसी गई शीतल पेय की बोतल को अस्वीकार कर दिया था और सभी को शुद्ध जल और दूध पिने की हिदायत दे डाली थी.  

बॉलीवुड और विज्ञापन के खबरों के लिए सर्च करें BiharTV24.in और पाए तमाम खबर। 

बिहार की हर खबर अब इस वेबसाइट पर, हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें- BiharTV24 News 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down