नेशनल मोमिन कांफ्रेंस ने हुमायूं अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Views

बिहारशरीफ (bihartv) Zoom App के जरिए हुई एक शोक सभी कर  बिहार शरीफ निवासी व मरहूम हुमायूं  अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व मंत्री बिहार जनाब Shakeel Uz Zaman Ansari साहब ने कहा कि अल्लाह मरहूमों के तमाम गुनाहों को माफ करे और अपने प्यारे नबीsaw के सदकऐ तुफैल में उन्हें जन्नतुलफिरदौश में आला मुकाम आता करे । और उनके अहले खानदान को सब्र अता करे।

Next:नालंदा - क्या कहती है सरबहदी पंचयात की जनता, सुनें उनकी जुवानी

मीटिंग की अध्यक्षता फवाद अंसारी किया और कहा कि उनके अधूरे काम को पूरा करने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करूंगा,

इस मौके पर नदीम अंसारी, मंज़र अंसारी, शहजाद अनवर अंसारी, नइम अंसारी, अबु गालिब, एहतेशामुल हक आदि लोग मौजूद थे

👉Follow Our Facebook PageBIHARTV24 NEWS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down