नालंदा - दिल्ली फैशन वीक में नीरज को मिला बेस्ट मॉडल का आवार्ड

Views

BiharTV24:

दिल्ली के गुड़गांव में 26 से 3 अक्टूबर तक आयोजित दिल्ली फैशन वीक एंड आवार्ड शो में करीब 60 प्रतिभागियों को हरा कर नालंदा जिले के नूरसराय प्रखण्ड के धरमपुर निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र नीरज सिंघानिया ने बेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम किया है । 

Next:नालन्दा- ट्रेन से कटकर चाचा भतीजी की मौत..

बिहारशरीफ लौटने पर दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें  अपनी ओर से बधाई दी । नीरज की माने तो इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के गुड़गांव स्थित रेडसन ब्लू हॉल में किया गया था । ऑनलाइन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यो से करीब 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्से लिए थे । अंतिम राउंड में कुल 60 प्रतिभागी बचे । जिसमें उन्हें बेस्ट मॉडल के आवार्ड से नवाजा गया । यह उनकी पहली सफलता थी । जिसमें उन्हें कामयाबी मिली । 

Next: नालंदा - वोटरों के लिए मछली चावल का दिया जा रहा था भोज, हिरासत में ली गयी मुखिया प्रत्याशी

आगे वे अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं ।  इस शो के जज मॉडल व अभिनेता ऋषभ कश्यप, करण कुंदरा और नितिन आहूजा थे । मौके पर रजनीश कुमार, सूरज पटेल , प्रिंस, रन्स मौजूद थे ।

👉Follow Our Facebook PageBIHARTV24 NEWS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down