चंडी प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार पिंकी कुमारी ने कराया हिलसा अनुमंडल में नामांकन...

Views

चितरंजन कुमार की रिपोर्ट(BIHARTV24):

चंडी (नालन्दा): बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है । नालंदा में सातवें चरण की मतदान की तिथि 15 नवंबर को तय की गई है ऐसे में चंडी प्रखंड से नामांकन का दौर जारी है नामांकन के दूसरे दिन गुरूवार को चंडी पश्चिमी जिला परिषद हेतु काफी गहमागहमी देखी गई , इस दौरान चंडी प्रखंड से उम्मीदवार पिंकी कुमारी ने नामांकन के दूसरे दिन अनुमंडल हिलसा में अपना नामांकन करवाया। 

वही जिला परिषद उम्मीदवार पिंकी कुमारी ने कहा अपने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों तक विकास पहुंचाना है और हम हमेशा जनता के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। और हमे बहुत खुशी होगी की जनता का सेवा करने का मौका मिला। वहीं पिंकी कुमारी की पति समाजसेवी प्रेम कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे इस बीच आने से जनता काफी खुश है और इस बार जनता का पूरा पूरा स्पोर्ट है और उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसे कई सरकारी योजना है जो जनता तक नहीं पहुंच पाया है।और वही योजना है जो हम जनता तक पहुंचाने का हमेशा कार्य करेगे। और जनता का समस्या का समाधान करने का तत्पर करेगे। वही आज नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में जनता उम्मीदवार पिंकी कुमारी की नारे लगाते दिखे।

NEXT: नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, गंगा उद्भव योजना का लिया जायजा

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down