नालंदा : पर्यवेक्षण गृह के बच्चों के बनाए नटखट अगरबत्ती से इस दीवाली में घरों में बिखरेगी खुशबू

Views

 


नालंदा से राज(BIHARTV24) : अक्सर अपने फैसले से चर्चित रहने वाले किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्र के पहल से इस दीपावली लोगों के घरों में पर्यवेक्षण गृह के आवासित बच्चों के द्वारा बनाये गए अगरबत्ती की खुशबू महकेगी । 

जज मानवेन्द्र मिश्र पर्यवेक्षण गृह जाकर बच्चों द्वारा  बनाए जा रहे अगरबत्ती कार्य का जायजा लिया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत हमारा उद्देश्य है कि यहां रहने वाले बच्चे उन सब चीजों का भी प्रशिक्षण ले जिससे वे तो आत्मनिर्भर बन ही सकते है । साथ  साथ उनसे जुड़कर और लोग भी रोजगार को प्राप्त कर सकें । 

NEXT: नालंदा - चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

इसी के तहत इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए बिहारशरीफ के शिवा ऑर्थो सेंटर के संचालक डॉ सुनील कुमार द्वारा 1 लाख का आर्थिक मदद किया गया है । साथ ही शिक्षाविद अविनाश गिरी द्वारा पैकेजिंग का खर्च उठाया गया है । जबकि मार्केटिंग से लेकर अन्य तरह की सहायता आइएनएटीएसजी पटना के संचालक राकेश कुमार द्वारा किया जाएगा ।

पूरे सूबे का पहला यह प्रवेक्षण गृह है जहां यहाँ के बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसके पूर्व पिछले साल यहां के बच्चों ने दीपावली में मोमबती का निर्माण किया था । जो इस साल भी कर रहे हैं । इस प्रवेक्षण गृह में 70 बच्चे हैं। उनमें से जो बच्चे प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। उन्हें दिया जाएगा । साथ ही आज से डिजिटल लर्निग सिस्टम ई क्लास की भी शुरुआत की जा रही है । जिसके माध्यम से यहां के बच्चों को जो भी शिक्षक अगर पढ़ाना चाहेगें वे कहीं से इस सिस्टम से जुड़ कर पढ़ा सकेगें । इस मौके पर प्रभारी पंकज कुमार, राकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार, अविनाश गिरी मौजूद थे .

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down