मो० हमजा अस्थानवी(BIHARTV24)
बिहारशरीफ : राजद सुप्रीमो लालू यादव कल ही पटना वापस लौटे हैं. इससे पहले दिल्ली में ही उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं, अब उनके द्वारा अमर्यादित टिप्पणी से नाराज सैयद शाहम हसनैन के अध्यक्षता में आज बिहारशरीफ में युवा कांग्रेस द्वरा लालू यादव जी का पुतला दहन क्या और जमकर नारेबाजी की.
इस मौक़े पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फ़वाद अंसारी और युवा नेता कमर मुज़फ़्फ़र और अनेक लोग मौजूद थे इस मौक़े पर सैएद शाहम हसनैन ने कहा के लालू यादव जी ने जो भाषा हमारे प्रभारी के लिय बोला है वो अपमानजनक है और दलित विरोधी बयान है जब तक लालू प्रसाद माफ़ी नही माँगते है तब तक युवा कांग्रेस विरोध पर्दशन करता रहेगा।
बता दें कि, कल लालू यादव ने भक्त चरण दास को निशाने पर लेते हुए उन्हें भकचोन्हर बता दिया था. साथ ही महागठबंधन में टूट को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, गठबंधन क्या होता है? गठबंधन हारने के लिए नहीं होता हम हारने के लिए दोनों सीट कांग्रेस को नहीं दे सकते थे. जिसके बाद से अब मामला और भी गहराता जा रहा है. नतीजन, लालू यादव का पुतला दहन किया गया.
NEXT: नालंदा : पर्यवेक्षण गृह के बच्चों के बनाए नटखट अगरबत्ती से इस दीवाली में घरों में बिखरेगी खुशबू
NEXT: नालंदा - चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत