(BiharTV24):कड़ी सुरक्षा के बीच बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में दूसरे चरण के चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है । गिरियक और थरथरी प्रखंड के कुल 14 पंचायत के जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला आज होना है।
ऐसे में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु सदर डीएसपी और एसडीओ ने खुद कमान संभाल ली है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर में कई जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
साथ ही साथ प्रत्याशियों के गाड़ियों के लगाने के लिए अलग से सोगरा कॉलेज के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है.
शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रहा है वही सदर एसडीपीओ डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो इसे लेकर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट किया जा रहा है।
👉आभूषण दुकान का शटर उखाड़ कर लाखो की चोरी