राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल से सैयद खालिद नसरुद्दीन की शिष्टाचार भेंट, बिहार और नालंदा को लेकर हुई सार्थक चर्चा

Views


नालन्दा : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल से शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव सैयद खालिद नसरुद्दीन एवं पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) तनवीर हसन ने संयुक्त रूप से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने श्री मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं।



मुलाकात के दौरान प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, नालंदा जिले की सामाजिक-राजनीतिक आवश्यकताएं एवं अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि मंगनी लाल मंडल के नेतृत्व में राजद संगठन और अधिक सशक्त बनेगा तथा पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।


सैयद खालिद नसरुद्दीन ने कहा, “मंडल जी पार्टी के पुराने और समर्पित सिपाही हैं। वे लालू जी के अत्यंत करीबी सहयोगी रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में संगठन निचले स्तर तक और मज़बूत होगा।

राजद प्रदेश कार्यालय में हुई इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात को संगठनात्मक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे यह संकेत भी गया है कि पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद और ज़मीनी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down