बिहारशरीफ : नालन्दा : सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में गरीब एवं वृद्ध व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन एवं अस्पताल मोड़ के पास आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है ताकि कोई भी गरीब या बेसहारा व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता समाज के कमजोर वर्गों तक हरसंभव सहायता पहुंचाना है।
कंबल प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ देखी जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने अनुमंडल प्रशासन की इस पहल की सराहना की और इसे मानवता की मिसाल बताया।
यह वितरण कार्यक्रम आगे भी विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके।