आईबीपी गैस एजेंसी का उद्घाटन, स्थानीय व्यवसायियों को मिलेगी सस्ती दर पर गैस सुविधा

Views

 



चितरंजन कुमार

चंडी (नालंदा)। चंडी प्रखंड के गौढापर में गुरुवार को आर्या आईबीपी गैस एजेंसी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व उपायुक्त कुमार विजेन्द्र प्रसाद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, बढ़ौना पंचायत के मुखिया अशोक शर्मा और अधिवक्ता सह संचालक अमित आनंद समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एजेंसी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व उपायुक्त कुमार विजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आईबीपी गैस इंडो ब्राइट पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड की गैस है, जो एक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है। उन्होंने आगे कहा कि इस कंपनी की स्थापना 1974 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत की गई थी, और 1983 में इसका नाम बदलकर आईबीपी कंपनी लिमिटेड कर दिया गया था। यह कंपनी देशभर में विभिन्न स्थानों पर व्यावसायिक और घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करती है। एजेंसी के संचालक अमित आनंद ने कहा कि आईबीपी गैस देश के नौ राज्यों में उपलब्ध है और यह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गैस उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि चंडी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में होटल, ढाबा, मांगलिक कार्यों और अन्य समारोहों के लिए गैस की बढ़ती मांग को देखते हुए यह एजेंसी खोली गई है, जिससे लोगों को सस्ती और सुलभ गैस सुविधा मिलेगी। उन्होंने होटल और ढाबा संचालकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और एजेंसी से कनेक्शन लेकर अपनी गैस की जरूरतें पूरी करें।

इस मौके पर आर्या आनंद, शकुंतला कुमारी, पम्मी कुमारी, डॉ. अविनाश चंद्रा, डॉ. रितेश रंजन समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस नए गैस एजेंसी की सराहना की और इसे क्षेत्र के व्यापारियों और आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा बताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down