मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 19 लोग जख्मी । लाठी डंडे से एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Views


बिहारशरीफ। दीपनगर थाना इलाके के मंडाक्ष गांव में दरवाजे के आगे मवेशी बांधने और गाड़ी लगाने से मना करने और अन्य आरोप लगाकर एक दूसरे पक्ष में हुए जमकर मारपीट में दोनों पक्षों से 19 लोग जख्मी हो गए हैं । एक पक्ष से परिवार के आठ लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों पक्ष लाठी डंडे से एक दूसरे को को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । दोनो की दबंगता के कारण किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाया । 

जख्मी एक पक्ष के राम भजन रविदास, गांधारी रविदास, रंजीत रविदास ,विक्रम कुमार ,मंटू रविदास ,जीतन रविदास, रामकुमार और राजा कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जख्मी ने बताया कि घर के आगे अरविंद रविदास बार-बार बकरी बांध देता था । इस बात से मना करने पर पिछले कुछ दिनों से वह दरवाजे के ही समय बाइक भी लगने लगा बुधवार की देर शाम जब पीड़ित पक्ष ने बाइक लगाने से मना किया तो उन लोगों ने अपनी समर्थकों को बुलाकर सभी के साथ मारपीट किया। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए शराब चलाई से मना करने पर मारपीट करने की बात बताए दूसरे पक्ष से भी 10 लोग जख्मी है ।

थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया गया है । दोनों पक्ष से करीब 19 लोग जख्मी है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down