बिहार के कलाकारों को नहीं मिल रहा उनका हक - धर्म प्रकाश रुद्र

Views


PATNA:

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार/झारखंड के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र रविवार को बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित बिहार कलाकार सम्मेलन में पहुँचे जहाँ उन्होंने बिहार सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि बिहार के कलाकारों के साथ हमेशा से ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । सत्ता में चाहे जो भी रहे उन्होंने आज तक न तो बिहार के फ़िल्म उद्योग को लेकर ठोस कदम उठाया और ना ही बिहार के कलाकारों के हित में कोई कार्य करती है । श्री रुद्र ने कहा कि अगर बिहार में फिल्म उद्योग होता तो बिहार का कलाकार बाहर जाकर काम नहीं करते अगर यहां फिल्म इंडस्ट्री को मान्यता मिलती तो यहां भी मुंबई तथा अन्य नगरों के जैसे फिल्में बन सकती थी साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह अगर यहां भी सब्सिडी की व्यवस्था होती तो फिल्म यूनिट यहां भी आकर फ़िल्म सूट कर सकती थी यहां सब्सिडी नहीं होने की वजह से फिल्म यूनिट यहां फिल्में शूट करने से कतराती हैं जबकि अपने बिहार में तो ऐतिहासिक धरोहर तथा फिल्मों में फिल्माए जाने वाले कितने बेहतरीन लोकेशन भी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा यहां कोई भी कुछ भी गा देता है मतलब


  "न सुर है ना ताल है फिर भी लाइक और सब्सक्राइब बेसुमार है" यानी उन्होंने अश्लीलता पर रोक लगाने कि भी बात कही है ।

  उन्होंने कहा हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं राजगीर में फिल्म इंडस्ट्री बनेगी लेकिन कब बनेगी यह किसी को नहीं पता इसलिए उन्होंने सरकार से कहा है की फिल्म उद्योग को लेकर जल्द से जल्द निर्णय लें ताकि बिहार तथा बिहार के कलाकारों की भलाई हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में रंगमंच को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए । श्री रुद्र ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा एक तबला वादक से लेकर के पूरी यूनिट इतनी मेहनत करती है तब जाकर एक कार्य संपन्न होता है और जब उस कार्य के हिसाब से उसे उसका जब हक नहीं मिलता तो यह बात सीने में दर्द की तरह रिश्ता है और आत्मा भावविभोर हो जाता है इन बातों के साथ उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया और लोगों से भी अपील की कि बिहार में अश्लील मुक्त गाने बनाने पर लोगों को काम करना चाहिए।

 आपको बता दें यह पूरा कार्यक्रम बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कपूर शाही के द्वारा पटना स्थित श्री राम उत्सव हॉल, विष्णुपुरी (अनीसाबाद) में रखा गया था ।

 इस मौके पर भोजपुरी गायकी के भीष्म पितामह निर्गुण सम्राट भरत शर्मा व्यास, अभिनेता के.के. गोस्वामी,अभिनेता एवं पत्रकार मनीष ऋषि, ऑल इंडियन सीने वर्कर्स एसोसिएशन बिहार झारखंड सह प्रभारी रवि रुद्र, कोरियोग्राफर गणेश कुमार अक्षत, सिंगर मुन्ना सिंह,


मोतिहारी से सौरभ वर्मा ( प्रदेश सूचना मंत्री सह जिला अध्यक्ष) - शंभु चौधरी - सुनील सारंग - पप्पू यादव - अरशद अंसारी - काशीनाथ बनर्जी- रेखा देवी पिन्की सिंह - संजय राणा - कृष्णा बनर्जी - राजकुमार जी - राजबली महतो -शहज़ाद ख़ान - प्रकाश कुमार - प्रोड्युसर देवेन्द्र सिन्हा -गुड्डु बाबा - रौशन गुडडू - मास्टर लकी - आदित्य बाबा (प्रोड्युसर ) आदर्श - कुमार संजीत मुजफफरपूर - सागर , मो.लादेन साहब कार्यकम में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down