विपक्षी एकता की बैठक से पहले पूर्व सीएम व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पहुंची नालंदा किंग ऑफ कश्मीर के मजार पर की चादरपोशी , जानें क्या है नाता

Views


NALANDA:

पटना में 23 जून को आयोजित होने वाले  विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नालंदा पहुंचीं। पटना से सीधे  नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड की बेशवक पंचायत के कश्मीरीचक गांव पहुंची। वहां महबूबा मुफ्ती ने किंग ऑफ कश्मीर नाम से विख्यात सुल्तान युसुफ शाह चक के मजार पर चादरपोशी की। 



इस्लामपुर के कश्मीरीचक से जम्मू-कश्मीर के राजाओं का लगाव रहा है। कश्मीर की सियासत में कश्मीरीचक के पूर्वजों से लंबे समय से नाता रहा। यही कारण है कि महबूबा मुफ्ती कश्मीचक पहुंचकर पूर्वजों की यादों को ताजा किया। उनके मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। कश्मीरीचक आने की सूचना मिलने के साथ ही जिला प्रशासन उनके स्वागत व सुरक्षा की तैयारी में जुट गया। 



कश्मीरचक पहुंचने पर डीएम शशांक शुंभकर ने उनका स्वागत किया। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के रसूख सियासत घरानों की यादें कश्मीरीचक से जुड़ी हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम व दिग्गगज नेता फारूख अब्दुला का भी कश्मीरीचक की धरती से अटूट संबंध है। उनके पिता शेख अब्दुला का जन्म कश्मीरीचक में हुआ था। शेख अब्दुला और उनके पूर्वजों के भी कश्मीरीचक में मजार हैं। वर्तमान में एकंगरसराय व इस्लामपुर के बीच शेख अब्दुला के नाम से रोड भी है। यही रोड कश्मीरीचक तक होते हुए बेशवक गांव जाता है।


Watch: 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down