नालंदा : जिले में अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के नोआवां गांव में बिजली की चिंगारी से कमरे में लगी आग से जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका शशि भूषण प्रसाद की 52 वर्षीया पत्नी इंदू देवी है । हालांकि कुछ लोग खाना बनाने के दौरान साड़ी में लगी आग से झुलसकर मौत की बात बता रहे हैं। मृतका के छह बच्चे हैं ।
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था । इस कारण आसपास के लोगों ने भी महिला की चीख पुकार नहीं सुनी । खेत में मजदूरी के बाद जब पति घर आया और घर का हालात देख शोर मचाने लगा । तब जाकर आसपास के पड़ोसियों को भी घटना की जानकारी मिली। अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पति द्वारा घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है । कोई खाना बनाने के दौरान तो कोई बिजली की चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं । यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।