Nalanda News:
अस्थावां प्रखंड के मलिक टोला तारमन्ना के मैदान में एम पी एल वॉलीबॉल की ओर से तीन दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में बालाजी कासिफ की टिम को राजा की टीम ने 2-1 से फाइनल मैच जीत लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 8 बजे कासिफ की टिम और राजा की टिम की वॉलीबाल टीम के बीच रौचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
इस मौके पर निसार भारती, शब्बीर सर, नुरुल होदा उर्फ मुन्ना सर, आमिर सर, शाहबाज अल्वी, अबुल खैर अलकमा उर्फ सन्ना भाई, खुर्शीद उर्फ आशिक, सफीक अंजुम, ताजुद्दीन, एहतेशाम अंजुम, शाहिद आलम, तारीफ, शरीफ़ हेलाल, अकबर आज़म आदि मौजूद थे। एम पी एल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर ने प्रतियोगिता में संभागी टीमों, अतिथियों व आमजन को धन्यवाद दिया।



