अस्थावां में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा-भांजी को कुचला, दो की मौत एक अन्य जख्मी

Views

 


भांजा भांजी को लेकर लौट रहा था घर।


अस्थावां: नालंदा में गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा-भांजी को कुचल दिया। इस घटना में मामा-भांजी की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य बच्चा बाल बाल बच गया। मामला बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव के समीप का है। मृतकों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी उमेश मालाकार के (17) वर्षीय पुत्र भूषण मालाकार, भूषण मालाकार की (06) वर्षीया भांजी बिहार शरीफ के खन्दक पर निवासी माही कुमारी के रुप में की गई है। वहीं मनीष कुमार इस घटना में बाल बाल बच गया। वहीं  घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।


घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि मामा के साथ भांजा और भांजी ननिहाल जा रहे थे। तभी शेरपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस घटना में मामा-भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजा इस घटना में बाल-बाल बच गया। 



सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों को इसकी सूचना दी। सदर अस्पताल आए परिजनों ने शव की शिनाख्त की जिसके बाद  चीख-पुकार मच गई। 



अस्थावां थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई है एवं शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down