बिहार शरीफ़ : वरिष्ठ पत्रकार इमरान सग़ीर अस्थांवी को मदरसा अज़ीज़ीया बिहार शरीफ़ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। सोग़रा वक़्फ़ इस्टेट बिहार शरीफ द्वारा संचालित मदरसा अज़ीज़ीया की प्रबंध समिति की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इमरान सग़ीर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बैठक में सोग़रा वक़्फ़ इस्टेट के मोतवल्ली और मदरसा अज़ीज़ीया के पदेन सचिव डॉक्टर मुख़्तारुल हक़, सोग़रा वक़्फ़ इस्टेट के उपाध्यक्ष सुल्तान अंसारी, सैयद ज़ैद अहमद, शकील अनवार, जफ़र अली ख़ान उर्फ रूमी, जावेद कुरैशी, मदरसा के प्रभारी प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद शाकिर, मौलाना मुसतक़ीम उपस्थित थे।
इमरान सग़ीर को निर्विरोध मदरसा अज़ीज़ीया का अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के अलावा सोग़रा कॉलेज बिहार शरीफ़ के सचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन एडवोकेट, सोग़रा हाई स्कूल इंटर कॉलेज के सचिव मोहम्मद आफ़ताब आलम, डाक्टर मुबश्शीर हयात सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है और उन्हें बधाई दी है। प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मदरसा के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने के लिए सोग़रा वक़्फ़ इस्टेट के अध्यक्ष सैयद शाह सैफ़ुद्दीन फ़िरदौसी को भी बधाई दी है और उनका आभार व्यक्त किया है।।







