नालंदा में बदमाशों ने बीती रात निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन में कार्यरत नाइट गार्ड को चाकू से गोद निर्मम हत्या कर दी।
मामला गिरियक थाना क्षेत्र के घोराही गांव के पास की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मरकट्ठा गांव निवासी गनौरी सिंह का (40) वर्षीय पुत्र सनोज सिंह के रूप में की गई है।
सनोज सिंह नाइट गार्ड के रूप में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन में कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी घोराही गांव के पास लगी हुई थी। सुबह ग्रामीणों की नजर जब जख्मी हालत में गार्ड पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को ईलाज के लिए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इधर जैसे ही हत्या की सूचना घरवालों को मिली ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशितों ने संबंधित एजेंसी से मुआवजे एवं पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इससे दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब 4 घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चोरी करने आए बदमाशों की भिड़ंत ड्यूटी में तैनात गार्ड से हो गई। इसके बाद बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से शरीर के अलग अलग हिस्सों पर 6 बार चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया। अधेड़ को मरा समझ छोड़, बदमाश मौके से फरार हो गया।
परिजनों का आरोप है कि एक नाइट गार्ड के भरोसे संबंधित एजेंसी ने रखवाली का काम छोड़ दिया था। यही कारण है कि बदमाश चोरी करने आए और इसमें असफल होने पर उनकी हत्या कर दी।
सड़क जाम एवं हत्या की सूचना मिलने के उपरांत तीन थानों की पुलिस के साथ राजगीर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी हुई है या नहीं हुई है इस मामले की भी जांच की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। संबंधित एजेंसी वालों से भी पूछताछ की जा रही है।





