डीएम कार्यालय का घेराव

Views

 


Nalanda

दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघि नगमा पंचायत के रविदास टोला में जलजमाव की समस्या से सैकड़ों लोग काफी परेशान हैं। इन्हीं परेशानियों से उबकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में मेघि नगमा पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय का घेराव कर रहे मेघि नगमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मुखिया ने कहा कि 2 साल पूर्व में ही इस जलजमाव की समस्या को लेकर मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई थी। उसके बावजूद जलजमाव की समस्या को दूर नहीं किया गया। आलम यह है कि इस जलजमाव की समस्या से इस पंचायत के कई लोग बीमार भी पड़ चुके हैं। इलाके में कई प्रकार की बीमारियां भी इस जलजमाव से पनप रही है। आने जाने में भी लोगों को परेशानी होती है।विजय मुखिया ने बताया कि अगर इस समस्या को मुखिया फंड से दूर किया जाना होता तो शायद अब तक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल जाता। वही इस जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नालंदा जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है अब देखना यह है कि इस जलजमाव की समस्या से स्थानीय प्रशासन कब तक निजात दिला पाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down