बिहारशरीफ कागज़ी मोहल्ला बुखारी मस्जिद कब्रिस्तान के कंपाउंड में हुआ रास्ते का शिलान्यास

Views


बिहारशरीफ कागज़ी मोहल्ला कब्रिस्तान कमेटी के द्वारा शुक्रवार को कागज़ी मोहल्ला बुखारी मस्जिद कब्रिस्तान कंपाउंड के अंदर रास्ते का बड़ी दरगाह सज्जादा नशीं सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी एवं डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक द्वारा किया गया शिलान्यास।इस मौके पर पीर साहब ने कहा बहुत ही खुशी की बात है कि हम लोगों को मरकर इसी कब्र के अंदर जाना है जिसे कागज़ी मोहल्ला कब्रिस्तान कमेटी द्वारा बेहतर कार्य का शिलान्यास किया गया है ताकि कब्र पर लोगों को चढ़ने से परहेज किया जा सके रास्ते नहीं रहने से कुछ लोग अनजाने में कब्र पर भी चढ़कर चले जाते हैं इसलिए रास्ते का होना बहुत ही जरूरी है,उन्होंने कब्रिस्तान के कंपाउंड का जायजा लेते हुए कहा कि इस कंपाउंड के अंदर एक समरसेबुल मोटर और वजू खाना बनाया जाए,इस दौरान सोगरा वक्फ बोर्ड के मेंबर और सोगरा वक्फ इस्टेट के सदर पीर साहब सोगरा वक्फ इस्टेट द्वारा कागजी मोहल्ला कब्रिस्तान कमेटी को एक लाख रुपए देने की भी बातें कही ताकि बेहतर से बेहतर कब्रिस्तान के अंदर कार्य हो सके,इस दौरान डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक ने कहा हम लोगों को मर कर इसी कब्रिस्तान के अंदर जाना है इसलिए हम लोगों को कुछ बेहतर कार्य करने का मौका मिला है,उन्होंने कहा आज इस कब्रिस्तान के कंपाउंड में आकर बहुत खुशी हुई है कि कागजी मोहल्ला कब्रिस्तान कमेटी के द्वारा जो शिलान्यास किया गया है इसका मैं सराहनीय करता हूं और हम से जो भी बन पड़ेगा मैं पूरी तरह से कब्रिस्तान कमेटी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं ताकि इस जगह पर बेहतर से बेहतर कार्य हो सके और साथ ही साथ लाइट का नगर निगम द्वारा भी लगवाने का काम करूंगा, इस मौके पर कब्रिस्तान कमेटी के सदर मोहम्मद जफर उर्फ लल्लू कातीब,सेक्रेटरी मोहम्मद शमसुद्दीन,गुड्डू मलिक कलीम खान,हाफिज मौलाना महताब आलम,लड्डन मलिक,सोगरा वक्फ इस्टेट के नायब अव्वल छोटन बिहारी,पूर्व वार्ड पार्षद अतीक उर रहमान के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down