रहुई : बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री ने आज मंगलवार को जनता की समस्या सुनने के लिए रहुई प्रखंड के उफरौल ग्राम भ्रमण किया।
भ्रमण के क्रम में स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर एक नहीं बल्कि दर्जनों लोग ने अपनी समस्या मंत्री के सामने रखें|मंत्री ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा सुपसागंज पंचायत के उपरौल गांव में होना है जिसमें सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे|सीएम की इस समाधान यात्रा में कई योजनाओं का समीक्षा भी करेंगे|
कई स्थानीय लोगों के साथ भी संवाद किया गया। मंत्री ने उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, पेंशन, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं अन्य मामलों की जानकारी भी ली गयी ।
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सह पूर्व विधायक इ. सुनील कुमार के अलावे अन्य लोग रहे.




