नूरसराय में चार गाँव मे तीन छठ घाट का उदघाटन व शिलान्यास किया
फ़ोटो नूरसराय के सरगांव में छठ घाट का शिलान्यास करते मंत्री श्रवण कुमार व विधान पार्षद सदस्या रीना यादव
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि खेती को उत्तम बनायेगे तभी बिहार का किसान खुशहाल होगा खेती लाभकारी होगी तब ही सूबे के किसान खुशहाल होंगे केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है यूरिया का बिहार को आबंटन कम हुआ जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा किसानों के लिए सरकारी खेती अच्छी हो उसके सिचाई के लिए बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की पहले किसानों को मुश्किल से दो चार घंटा बिजली मिलती थी अब अठारह घंटा से बीस घंटा बिजली मिलती है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखण्ड के रसलपुर पंचायत के फूलपोखर गाँव मे छः लाख की लागत से बने छठ घाट की उदघाटन के दौरान कह रहे थे वही उन्होंने इस अवसर पर नादियौना पंचायत के दरियापर गाँव मे छः लाख की लागत से छठ घाट का शिलान्यास किया साथ ही सरगांव के साहसी नदी में सात लाख की लागत से छठ घाट का शिलान्यास किया वही महादेव बिगहा गाँव मे ईट सोलिंग का शिलान्यास किया इस अवसर पर मंत्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी से कोई कोताही नही बरती जाएगी उन्होंने लोगो से अपील की की शराब को जो धंधा करते है छोड़ दीजिए सरकार दूसरा रोजगार करने के लिए एक लाख रुपया देगी इससे समाज मे आपकी इज्जत बढेगा शराब बेचने वाला और पीने वाला को समाज मे लोग अच्छी नजर से नही देखते है इस अवसर पर साँसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका जोड़ देश मे कही नही है बिहार के भगीरथ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो गंगाजल को घर घर पहुचा दिए विकास का विकास मॉडल को दूसरे प्रदेश अपना रहे है
विधान पार्षद सदस्या रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए ऐतिहासिक काम किया पंचायत और नगर निकाय चुनाव में जो आरक्षण दिया उससे महिलाएं महिला सरपंच बन रही महिला को नौकरी में आरक्षण दिया जिससे महिलाए की भागीदारी बड़ी इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उपप्रमुख अविनाश कुमार निराला पूर्व प्रमुख राकेश कुमार शैलेन्द्र गराई छोटे महतो नादियौना पंचायत के मुखिया विशुनी पासवान पपरनौसा पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया दरुआरा पंचायत के मुखिया सोनू सुल्तान डॉ जितेंद्र कुमार किशोरी चौधरी पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला उर्फ सिक्कू मुखिया रणधीर कुमार सुनील कुमार जदयू के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार जनार्धन चंद्रवंशी वकील अरविंद कुमार आदि लोग उलस्थित थे




