अस्थावां में मिल्लत वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कैरम टूर्नामेंट का फाइनल मैच का हुआ समापन।

Views

 


अस्थावां ( नालंदा ) - मिल्लत वेलफेयर फाउंडेशन के  द्वारा कैरम का टूर्नामेंट करवाया गया जिसका फाइनल मुकाबला आज 27 जनवरी 2023 को अस्थावां के सैयद टोला में समाप्त हुआ । इस मुकाबले में विनर ( विजेता )मोहम्मद रहमुतुल्लाह और रनर (उप विजेता)मोहम्मद अरशद उर्फ कैफ रहे तो वहीं इस कैरम टूर्नामेंट के  ऑर्गनाइजर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मुर्शीद ने बहुत ही बेहतर और अनुशासित तरीके से इस फाइनल मुकाबले को कामयाब बनाया । इस मौके पर मिल्लत वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और मिल्लत वेलफेयर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोहमद आलमगीर आलम, अब्दुल वाहिद , मोहम्मद हसनैन , मोहम्मद मोफिद, मोहम्मद फैसल , मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद ज़िया अंजुम मोहम्मद , मोहम्मद शहज़ाद उर्फ चांद, मोहम्मद दानिश, ने खेलकूद से जुड़े हुए खूबियों के बारे में जानकारियां दीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down