हथियार की भी हुई बरामदगी, नए वारदात को अंजाम देने की प्लानिगं कर रहे थे
नालंदा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि 12 जनवरी को हरनौत थाना अध्यक्ष को यह सूचना मिली कि कुछ अपराधी कर्मी हथियार से लैस होकर अपराध करने की योजना बनाने हेतु हरनौत स्टेशन के पास जमा हुए हैं। इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए तुरंत सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और चार अपराध कर्मियों को पकड़ा गया। कुछ अपराधीकर्मी घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। अपराध कर्मियों के पास से तलाशी के उपरांत एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस एवं चार मोबाइल सेट को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों के अपराध स्वीकार करने एवं उनके निशानदेही पर हरनौत थाना में 29 दिसंबर को लूटा गया डिजायर कार को पटना जिला के कच्ची दरगाह नदी थाना के पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा उक्त लूट की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है एवं पूर्व के लूट के कांड के कार को बरामद कर लूट के अज्ञात कांड का उद्भेदन भी किया गया है।
अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि इस लूट के वाहन का प्रयोग इन लोगों के द्वारा शराब के कारोबार में किया जाता था। कुछ अभियुक्तों का शराब के काण्डों में भी अपराधिक इतिहास पाया गया है। फिलहाल अभ्युक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है।




