दो दिवसीय आई. पी. एम. ओरिएन्टेशन परीक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Views




चितरंजन कुमार

चंडी (नालन्दा) भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा बुधवार को नालंदा जिले के माधोपुर पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरिएन्टेशन परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आई पी एम के महत्व आई पी एम के सिद्धांत एवं उनके विभिन्न जानकारियों के बारे में कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों रसायनों के अधिकतम अंश के संबंध में बताया। 

इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से अनिल कुमार सहायक निर्देशक, पौधा संरक्षण द्वारा जैविक खेती, फेरोमोन जाल, फल मक्खी जाल, एवं जैव किटनाशी पर मिलने वाले राज सरकार के अनुदान तथा पौधा संरक्षण से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पवन कुमार पंकज, राजीव कुमार किसान सलाहकार चंडी, सुनील कुमार, सुरेंद्र शाह, अमित शाह, श्री विकास कुमार तकनीकी सहायक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down