NALANDA: सोहसराय थाना इलाके के जलालपुर स्थित पंचाने नदी के किनारे नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आस पास कई निजी क्लीनिक है । जहां अबैध रूप से गर्भपात कराया जाता है । यही कारण है कि आए दिन इस तरह चोरी छिपे नवजात को इधर उधर फेंक दिया जाता है ।
सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में यहां से खा गया है शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की छानबीन में जुटी है ।




