चितरंजन कुमार
चंडी (नालंदा) प्रखंड कार्यालय के कार्यशाला सह प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को नगर पंचायत चंडी के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत चंडी के निर्वाचन पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता नालंदा मृदुला कुमारी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य पार्षद मनोज कुमार , उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन, क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद को शपथ दिलाई । नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल में सच्चाई और निष्ठा के साथ काम करने की शपथ ली। मुख्य पार्षद ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही वहीं उप मुख्य पार्षद ने कहा नगर को साफ सफाई व्यवस्था पर हम पूरे लगन से काम करेगे। और नगर पंचायत चंडी को एक बेहतर नगर पंचायत बनायेगे। जनता के बीच सरकार के हर योजना धरातल पर लायेगे । जनता को संबोधित करते हुआ कहा की हर महीने में एक आम बैठक़ किया जायेगा और उस बैठक में जनता अपनी समस्या रखेगे।
हाल में है उप मुख्य पार्षद द्वारा मुख्य पार्षद सभी पार्षदों और वरीय उप समाहर्ता को बुके देकर सम्मानित भी किया गया । शपथ समरोह में उपास्थित मुखिया संघ के अध्यक्ष मणिकांत मनीष ,उपाध्यक्ष अजय मुन्ना ,सचिव आत्माराम , मुखिया भरत भूषण सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे ।





