हरनौत के एक कुएं में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

Views


हरनौत: हरनौत न. पं. के तेरहा बाजार मिठी कुआं में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का एक कुएं में  सुबह में शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान  नूरसराय थाना क्षेत्र के चरूईपर पंचायत के  बघार गांव के 25 वर्षीय अदालत पासवान पिता अर्जुन पासवान के रुप में हुई है|

मृतक के परिजन ने बताया कि अदालत पासवान हरनौत में रहकर तिलकुट बनाने का काम करता था| आज मंगलवार को फौन आया कि अदालत पासवान को किसी ने पैर बांधकर कुएं में डाल दिया है|इतना बड़ा घटना देखकर मोहल्ला के लोग देखने को उत्सुक हो गए|कुछ देर के बाद प्रशासन को सूचना दी गई इनके उपरांत शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया|

हरनौत  थाना अध्यक्ष देवानंनद शर्मा ने बताया कि  पुलिस जांच में जुट गई है कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार की जाएगी|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down