NALANDA: पूरे जिले में रविवार को नया साल हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। शनिवार देर रात घरों व मोहल्लों में जमकर आतिशबाजी का प्रदर्शन चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे को गिफ्ट व बुकों के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
नए साल पर बधाई देने का सिलसिला शनिवार से लेकर रविवार को पूरे दिन चलता रहा। लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने और पूरा वर्ष सुख समृद्धि से बीतने की कामना में ही बीत गया। इस दौरान अरहम फाऊंडेशन ने बिहारशरीफ के कल्याणपुर बस्ती में पहुंच कर लंच पैकेट व फल वितरित किया।
कल्याणपुर बस्ती में पहुंचे अरहम फाऊंडेशन ने गरीबों की मदद करते हुए कहा कि गांधी जी ने देश में गरीबी को मिटाने का सपना देखा था। लेकिन उनका यह सपना कुछ लोगों केा अच्छा नहीं लगा। इस मौके पर कार्तिक सोलंकी, रजनीश कुमार, निशू कुमार, शाद खान, तारिक खान, पल्लवी कुमारी, सुरुचि कुमारी, भारती, फोजिया प्रवीण, नेहा कुमारी, जया कुमारी, आशुतोष कुमार, मो० अशरुल हक, मो० शाहिद आदि रहे।




