आमजन से की शांति पूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील
मो० हमजा अस्थानवी
बिहारशरीफ: अस्थावां नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सोमवार को अस्थावां व सारे पुलिस ने दल बल के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।
अस्थावां नगर पंचायत चुनाव में 10697 मतदाता मतदान करेंगे।जिसमे महिला मतदाता 5074 तथा पुरुष मतदाता 5623 है। इसके लिए 11वार्ड बनाया गया है और इसके लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में मुख्य पार्षद के लिए 5,उप मुख्य पार्षद के 11तथा वार्ड पार्षद के 68 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार , अस्थावां थानाध्यक्ष मो शोयेव अख्तर व सारे थानाध्यक्ष मो नदीम अख़्तर ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस के जवान नगर पंचायत में आने वाले गांव की गलियों में पैदल मार्च कियाऔर मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की और कहा की शांतिपूर्ण ढंग से घर से निकल कर मतदान केंद्र पर जायें।
थानाध्यक्ष मो शोयेव अख्तर ने बताया कि अस्थावां गांव,अमीर बिगहा, गफूर बिगहा,श्रीचंदपुर,तार बिगहा व अकबरपुर गांव में फ्लैग मार्च किया गया।
उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता को कोई लोभ लालच या भय दिखाकर वोट देने के लिए कहता हो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।





