मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के कोयलावां गांव निवासी स्वारथ मांझी का 27 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी है ।
Next Don't Miss: नालंदा कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन
परिजन ने बताया कि 6 दिसंबर को बीमार पुत्र को देखने अपने भाई सुनील मांझी के साथ बाइक से अपने ससुराल चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर जा रहा था । इसी बीच प्राणचक और दयालपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था । जख्मी हालत में दोनों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा था इसी दौरान शुक्रवार की सुबह अनिल की मौत हो गई । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बीमार पुत्र को देखने भाई से दोनों भाई ससुराल आ रहा था ।
इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गया था । जिसमें से आज बड़े भाई की मौत हो गई । जबकि छोटा भाई अस्पताल में इलाजरात है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है । दिए आवेदन के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है ।
Add Your Educational Institute on Internet
Contact Us- WhatsApp
Demo




