NALANDA: सड़क दुर्घटना देश में लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके कारण समय से पहले ही लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है। सड़क पर सुरक्षित कैसे रहा जा सकता है इसके लिये नालंदा कॉलेज में एनएसएस के माध्यम से छात्रों को शपथ दिलायी गई जिसमें कॉलेज के 160 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। सभी से अपील की गई की जब भी बाइक चलायें हेलमेट का प्रयोग करें, कार पर सिट बेल्ट का इस्तेमाल करें, गति तय सीमा में ही रखें, शराब पीकर या मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी ना चलायें आदि।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सड़क पर दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही है और युवा ख़ासकर इसकी चपेट में आते हैं। उन्होंने कहा की देश में डेढ़ लाख से ज़्यादा मौत हर साल सड़क दुर्घटना के कारण हो जाती है जिसको नियमों का पालन करके कम किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की युवा अपनी ऊर्जा सकारात्मक चीज़ों में लगायें ना की सड़क पर स्टंट करने में इसलिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है।
Don't Miss Next - सड़क हादसों में दो की गयी जान
खेल शिक्षक दिलीप पटेल ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी की सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। कार्यक्रम में नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, हिन्दी विभाग के डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, भूगोल विभाग की डॉ भावना, बीएड विभाग की उषा कुमारी, इतिहास विभाग के डॉ इक़बाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संचालन में एनएसएस वालंटियर चंद्रमणि पटेल, रौशन गोपाल, सुमन्त पटेल, कृजीत, प्रियंका ने योगदान दिया।
Add Your Educational Institute on Internet
Contact Us- WhatsApp
Demo





