नालंदा:फैशन की दुनिया में किसी से कम नहीं बिहार ड्रीम फैशन वीक दरभंगा सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले 21 जनवरी होटल एसजी पैलेस दरभंगा में होने जा रहा है।
बिहार के जिन युवाओं ने उत्साह से भाग लिया और अपने फैशन और स्टाइल से जजों को प्रभावित करने आरे हैं । इस शो के डायरेक्टर मोहम्मद फैज के आयोजक मिस्टर रहमान मीडिया से बात चीत में कहा हमारे बिहार वी फैशन फैशन की दुनिया में किसी से कम नहीं हमारे DFWD फैशन वीक का रजिस्ट्रेशन ओपन है।
इस शो में फैशन डिज़ाइनर मेकअप आर्टिस्ट स्पॉन्सर किड्स वी पार्टिसिपेट कर सकते हैं ओएमडीपी सदस्य अविनाश अरौरा एमडी रज़ा हाशमी आयुष एडविन गोम्स, रोशन, अभिषेक पांडे रोनित है।





