पटना:- डॉ नादिरा बिहार की पहली बनी यह अवार्ड जीतने वाली । डॉ नादिरा एक समाज सेवी , खेल प्रभावित , डेंटल सर्जन और महिला उद्धार पे काम करती है। नादिरा अपने टीम के साथ जगह जगह पर मेडिकल कैम्प , फ्री डेंटल कैम्प , क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए मेडिकल किट और फ्री हेल्थ चेकअप , पौधा रोपण , कोरोना काल में फ्री चेकअप और वैक्सीन भी लोगो को प्रदान की और ग़रीब बच्चों को हमेशा से शिक्षा और खेल की ओर प्रेणा देती आ रही है। डॉ नादिरा को देश में बहुत सारे अवार्ड जीत चुकी है , जिनमे खेल मंत्री , ज़िला के महापौर और बहुत लोगो से अपने काम को लोहा मनवा चुकी है। एम जी ए अवार्ड में बॉलीवुड सितारे , हिंदुस्तान के सीरियल के कलाकार और हिमानी गंगे के चेयरमैन से अवार्ड लिया , यह अवार्ड दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दिया गया जिसमे केवल भारत भर से बीस लोगो को सम्मानित किया गया और अंत में उसी सेमिनार में एक लकी ड्रा हुआ जिसमे उन्हें 11 हज़ार रुपए से नवाज़ा गया ।





