मो० हमजा अस्थानवी
पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ कॉलेज(Bihar Institute of Law) आशियाना मोड़ पटना में सोमवार को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कॉलेज में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के ''शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान'' पर अपने विचार रखे। वहीं कॉलेज के सभी शिक्षकों ने बताया बिना गुरु के आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। कॉलेज डॉयरेक्टर एमआर अरुण श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। संयुक्त रुप से मां सरस्वती व सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।डॉयरेक्टर ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में किए गए योगदान के लिए ही याद किए जाते है. उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक साधारण शिक्षक से राष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद पर अपने कार्यों के कारण ही पहुंचे. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे. शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताएं, शायरी गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर शिक्षकों द्वारा केक कटिंग भी की गई. संचालन कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानदीप, सुरभी, अंबेद कुमार, ज़ीशान, नेहा, गौरव, राम आकाश, शिल्पी, स्नेहा एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे.






