नालन्दा: अमेज वॉटर पार्क राजगीर की ओर से नालन्दा व बिहार वासियों के लिए बड़ा तोहफा दिया गया है। गर्मी में जहां लोग पार्क नहीं जाना पसंद करते वहीं वाटरपार्क में भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं। फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने पर हंगामा वर्ल्ड 799 रुपए में 50 कूपन के सस्ते बुकलेट निकाल अपने कस्टमर्स को और भी सस्ते में वाटरपार्क का आनंद लेने का मौका दे रही है। 799 में किजिए 50 टिकट यानी 100 लोगों का इंट्री ले कर आनंद ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर भी आप बुकिंग करवा सकते हैं। 18001236787





