मो० हमजा अस्थानवी
बिहार शरीफ़ जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद अम्बेर मोड़ स्थित इं. सुनील कुमार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को भावी प्रत्याशी डिप्टी मेयर दानिश मलिक ने उनके आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर दी बधाई दी कहा कि इन्होंने पार्टी में रहकर विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन का विस्तार करते हुए मजबूती दी है।इंजीनियर सुनील युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। ये जदयू और सीएम नीतीश कुमार के प्रति समर्पित रहे। बिना किसी पद के भी ये पार्टी के प्रति निष्ठा के साथ लगे रहे। यही कारण है कि पार्टी ने उनपर विश्वास कर यह पद दिया है।नालंदा जिला नेता नीतीश कुमार जी की जन्म भूमि तथा कर्म भूमि रही है नालंदा जिले के साथ साथ पूरे बिहार के लोगों का अपार स्नेह प्रेम और आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है ।बधाई देने वालों में युवा नेता तसब्वर हुसैन उर्फ़ बम्मी, मोहम्मद नन्हें, तनवीर, राजू रैन, बब्बुलू मलिक, तारिक अख़्तर सोनू , पप्पू खान रुहेला, जावेद खान, नियाज़ आदि शामिल हैं।





