बिहार सहायक उर्दू अनुवादक विज्ञापन संख्या 01/19, के मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जमीन के साथ साथ डिजिटल अभियान भी छेड़ दिया है। इस बाबत सोमवार को दिनभर ट्विटर पर अभियान चलाया गया जो कि नंबर एक पर ट्रेंड किया। #BSSC_URDU_RESULT_2019 हैशटेग के साथ हजारों लोग जुड़े। सभी लोगों ने बिहार सरकार के सम्बंधित मंत्री और अधिकारियों को टैग कर अपनी बात रखी।
गौरतलब है कि 2019 में सहायक अनुवादक के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। जिसके लिए 2021 में पीटी और मेंस परीक्षा ली गई थी। साल गुजरने के बाद भी मैंस परीक्षा का रिजल्ट लंबित है। जिसके इंतजार में अभ्यर्थियों का हौसला पस्त हो रहा है। यही कारण है कि इन लोगोँ ने बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर डिजिटल कैंपेन का सहारा ले रहे हैं।
इस अभियान को एडवोकेट नाज़नीन अख्तर, तबस्सुम परवीन, गुलअफशान,आफरीन,मोहम्मद आमिर, रिजवान आलम, शमश तबरेज,अफरोज, एहतादा आलम,मोहम्मद सद्दाम अतहर और पूरी टीम ने मिलकर चलाया।






