अस्थावां : चंदा नही देने पर की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Views

 



मो० हमजा अस्थानवी


अस्थावां: कोनंद में गुरुवार दोपहर चौहर मल मंदिर के पास क्षेत्रीय बदमाशों ने जबरन चंदा मांगा रहा था। चंदा नहीं देने पर उन्हें उनके साथ मारपीट की। आसिफ़ इक़बाल ने इस मामले में अस्थावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार ओईयाब गांव के निवासी आसिफ इक़बाल पिता फारूक ने अस्थावां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार की दोपहर वे अपनी परिवार के साथ अपनी गाड़ी से बरबीघा अस्पताल से इलाज़ करवा कर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान चोहर मल मंदिर के पास मेले के कर्ता-धर्ता मेरी गाड़ी को रुकाया गाड़ी स्पीड में थी इसलिए आगे बढ़ गई फिर मैंने गाड़ी धीमी कर दी कुछ दूर जाने के बाद मैंने गाड़ी रोक दिया। गाड़ी आगे बढ़ जाने से उन लोगों का गुस्सा हम पर टूट पड़ा। वे 5-10 लोगों आकर मारने पीटने लगे और कहा कि चंदा दो। वेबताते है के मोब लिंचिंग करने की भी कोशिश की गई । मार पीट में उसका नाक फट गया और लाठी से भी मारा गया वो बताया कि हमारे ड्राइवर को भी मारा और हमारे परिवार को भी बहुत गंदी गंदी गालियां भी दी। अस्थावां पुलिस ने आसिफ इक़बाल के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down