मो० हमजा अस्थानवी
बिहारशरीफ: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से फ्रेंड्ली ग्रुप संस्था द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।यह जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि भावी डिप्टी मेयर उम्मीदवार दानिश मल्लिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दानिश मल्लिक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए वे अपने बेहतर स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए कभी धूम्रपान न करें। तम्बाकू जीवन के लिए खतरनाक और जानलेवा है। इसके प्रयोग से मनुष्य कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सास का फूलना तथा रक्त-प्रवाह में गड़बड़ी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से सबसे ज्यादा फेफड़ों में कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, साथ ही उनके साथ बैठे व्यक्ति भी धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। तंबाकू से लाखों लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और समय से पहले ही बीमारियों का शिकार होने के साथ-साथ मौत के मुंह में चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पहल के बाद से मनाया जा रहा है। इस जागरूकता मार्च से समाज में नशे की लत से दूरी बनेगी साथ ही साथ उन्होंने फ्रेंड्ली ग्रुप के इस जागरूकता मार्च की सराहना की।इस मार्च में स्पोर्ट्स पार्टनर रहे नालन्दा स्पोर्ट्स क्लब ने अपना बेहतर योगदान दिया।यह जागरूकता रैली श्रम कल्याण मैदान से होते हुए एतवारी बाज़ार,कागज़ी मोहल्ला,काली चौक से हॉस्पिटल मोड़ पर समापन हुआ।






