Views
पटना : राजद ,बिहार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज करके मीडिया वालों को यह जानकारी दी की बिहार सरकार हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा लेने से बिल्कुल असमर्थ रही! उन्होंने बिहार सरकार को दोषी ठहरा कर कहा कि बिहार सरकार ऐसी कोई भी परीक्षा नहीं हुई है। जो कि वह ठीक ढंग से ले पाए, उन्होंने कहा कि कभी बिहार परीक्षा की पेपर लीक हो जाती है, तो कभी परिणाम ही नहीं आते! इस बार भी दसवीं के परीक्षा का पेपर लीक हो गया है! उन्होंने कहा कि यह संभव सिर्फ और सिर्फ बिहार सरकार के शिक्षा और अनुशासन की असफलता के वजह से हुई है! उन्होंने में कहा कि इसमें ज्यादा आश्चर्य होने की बात नहीं है, यह हर बार का नियम हो चुका है!
बिहार सरकार परीक्षा लेने से असमर्थ - योगेश यादव
February 18, 2022
0
Tags