मोहम्मद हमजा की रिपोर्ट
नालंदा: अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा मोड़ के पास स्थित पुल के पास शनिवार को लगभग 10फीट गढ्ढे में जायलो गाड़ी गिरा एक की मौत तीन घायल।
ग्रामीणों ने बताया पहचान पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव निवासी अर्जून पंडित के लगभग 33वर्षीय पुत्र विभीषण कुमार के रुप में हुई।
गाड़ी गढ्ढे में पलटने की खबर सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आया । स्थानीय ग्रामीणों की मदद तथा पुलिस गढ्ढे से निकलकर स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गया। अस्पताल में डाक्टर ने विभीषण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक गाड़ी से दबने मौत हो गई।
मृतक चार व्यक्तियों के साथ अपने घर से निजामपुरा गांव आ रहा था। निजामपुरा गांव में नहीहाल है। मृतक पैसा लेने अपने घर गया था। मृतक बचपन से अपने नाना बासो पंडित के घर में ही रह रहा था। मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था।मृतक के दो संतान है। मृतक के साथ गाड़ी में सवार अन्य घायलों का इलाज नीजि अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है।