शाहीन मस्जिद के शिलान्यास में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
बिहारशरीफ : शहर के बसार विघा मोहल्ले में रविवार को नवनिर्मित मस्जिद का शिलान्यास बड़ा ही धूमधाम से किया गया, जिसमें राज्य के प्रसिद्ध व ख्याति प्राप्त विद्वान ने अपने मुबारक हाथों से शिलान्यास किया और इस नेक कार्य में शामिल होकर लोगों के खुशिययों का केंद्र बने, इसके साथ ही मस्जिद तथा मुहल्ले संग पूरे शहरवासियों पास पड़ोस के लोगों की भलाई तरक्की खुशहाली के लिए दुआ की। इस नेक कार्य में प्रख्यात वा प्रसिद्ध मौलाना हज़रत सय्यद शाह ऐनुद्दीन चिश्ती जेरे सज्जादा खानकाह चिश्तिया छोटा शेखपुरा नवादा तथा हज़रत सैयद शाह हुज़ूर तारिक इनायतुल्ला फ़िरदौसी जेरे सज्जादा हज़रत मखदूम शेख याह्या कमाल-उद-दीन सहरवर्दी फ़िरदौसी रहमतुल्लाह अलैह मनेर शरीफ पटना एवं पूर्व विधायक पप्पू खान और तमाम शाहीन मस्जिद कमिटी के सदस्यगण समेत सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता और मोहल्ले के बुजुर्ग हजरात भी उपस्थिति थे।