Asthawan : नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मोर्चा की बैठक

Views


अस्थावां : गुरुवार को प्रखंडस्तरीय किसान मोर्चा की ओर से 9 सूत्री मांग को लेकर बैठक किया।बैठक को संबोधित करते हुए जगलाल चौधरी ने कहा की किसानों से जुड़ी समस्याओं को सरकार की कानों तक पहुंचाने के लिए आगामी 15 फरबरी को प्रखंड मुख्यालय अस्थावां में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर अजीत कुमार सभा का संचालन गिरीश प्रसाद के साथ मोहम्मद वसी अहमद दलित नेता मुकेश पासवान यदुनंदन यादव अरुण कुमार मेहता कमलकांत सिन्हा उपेंद्र प्रसाद श्याम किशोर प्रसाद रामचंद्र राम अवधेश प्रसाद रामबली प्रसाद आदि किसानों ने भाग लिया।

किसानों की नौ सूत्री मांग

धान अधिप्राप्ति की तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई जाए

किसानों को उर्वरक की आपूर्ति समय पर की जाए

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की जाए

किसानों की ऋण माफी की जाए

किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए

ग्राम पलनी के समीप सकड़ी नदी से पंचनालवा छिलका से कुंभरी नदी में पानी गिराने की व्यवस्था करना

बिहार में चकबंदी एवम चकरोल की व्यवस्था की जाए

धान अधिप्राप्ति के तहत धान के बदले किसानों से चावल खरीद की व्यवस्था की जाए

किसान सम्मान निधि की राशि 500प्रतिमाह से बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह की जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down