नालंदा - बेखौफ बदमाशों ने जदयू नेता की गोली मार की हत्या , विरोध में सड़क जाम...

Views

BIHAR SHARIF(BIHARTV24):

 एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरियापर गांव के पास पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने बाइक सवार जदयू नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के फगुनीपुर गांव निवासी राजेश कुमार चट्टू महतो के रूप में की गयी है। मृतक ठेकेदारी का काम करते थे । 

नालंदा - जमीनी विवाद में युवक की हत्या , पिता की हालत नाजुक

परिजन की माने तो गांव के ही एक दबंग के द्वारा आम रास्ता पर बाउंड्री कर बंद करने का प्रयास किया जा रहा था । जिसपर गांव वालों के साथ मृतक ने भी विरोध किया किया था । परिजन थाने की मिलीभगत से हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं।  हत्या से आक्रोशित लोगों ने बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया । घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब आक्रोशित लोग शांत हुए ।

नालन्दा - ट्रैफ़िक लाइट के इशारे पर दौड़ी गाड़ी, पालन कराने डीएसपी रहे मौजूद...

 उन्होनें बताया कि  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इसके पूर्व 19 नवंबर को चुनावी रंजिश में सिलाव थाना क्षेत्र के केसरीबिगहा गांव के समीप जदयू के पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down