160 शहरी गरीबों को मिली घरों की चाबी

Views

BIHAR SHARIF 

बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जिले के 160 शहरी गरीबों को घरों की कुंजी मिली । कार्यक्रम में  ऑनलाइन लाभुकों से रूबरू हुए | कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए नव सौंदर्यीकृत कपूर्री भवन को एकदम दुल्हन की तरह सजाया गया था । कार्यक्रम में सांसद कौशलेंन्द्र कुमार , महापौर वीणा कुमारी , उपमहापौर शर्मीली प्रवीण ,डीएम योगेंद्र सिंह, नगर आयुक्त तरणजोत सिंह के अलावे स्मार्ट सिटी प्रयोजना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे । इस मौके पर नगर व आवास योजना के 160 लाभुकों में से 96 हिलसा नगर पंचायत, सिलाव के 47 तो इस्लामपुर के 17 को सांसद ने चाभी प्रदान किया । सभी लाभुकों को दो-दो लाख रुपये दिये गये। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर गरीब को अपना घर हो इसी के तहत नगर व आवास योजना के तहत लाभ दिया गया |

नालंदा - जमीनी विवाद में युवक की हत्या , पिता की हालत नाजुक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down