BIHAR SHARIF
बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जिले के 160 शहरी गरीबों को घरों की कुंजी मिली । कार्यक्रम में ऑनलाइन लाभुकों से रूबरू हुए | कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए नव सौंदर्यीकृत कपूर्री भवन को एकदम दुल्हन की तरह सजाया गया था । कार्यक्रम में सांसद कौशलेंन्द्र कुमार , महापौर वीणा कुमारी , उपमहापौर शर्मीली प्रवीण ,डीएम योगेंद्र सिंह, नगर आयुक्त तरणजोत सिंह के अलावे स्मार्ट सिटी प्रयोजना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे । इस मौके पर नगर व आवास योजना के 160 लाभुकों में से 96 हिलसा नगर पंचायत, सिलाव के 47 तो इस्लामपुर के 17 को सांसद ने चाभी प्रदान किया । सभी लाभुकों को दो-दो लाख रुपये दिये गये। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर गरीब को अपना घर हो इसी के तहत नगर व आवास योजना के तहत लाभ दिया गया |