Bihar Sharif (BIHARTV24):
नालन्दा: बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में 20-21 नवंबर को आयोजित नालंदा ज़िला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैशटैग नालंदा जिले के बिहार शरीफ की शमशी फिरदौस ने बालिका वर्ष अंडर-18 शॉट पुट में कांस्य, डिस्क थ्रो में स्वर्ण पदक और रिले में कांस्य पदक अपने नाम किया।
NEXT: काले कृषि कानून की वापसी पर जाप नेता राजू दानवीर ने जस्न मनाते हुए कहा - किसानों की हुई जीत
15 से 17 नवंबर को आयोजित मुजफ्फरपुर में 87वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भी शमशी फिरदौस ने नालंदा का परचम लहराया था। एथलेटिक्स के साथ साथ ये तायक्वोंडो की भी खिलाड़ी है, न्यूज एंकर और एक बहुत अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं आपको बता दे की इनकी उम्र महज़ सिर्फ 16 वर्ष की है। और यह बिहार शरीफ के खंदक पर स्थित संत जोसेफ एकाडमी की कक्षा 12वीं की छात्रा हैं.
इतनी कम उम्र में उन्होंने कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं , ये अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने मां-बाप को देती हैं और कहती है इसमे इनके मता पिता का बहुत बड़ा योगदान है जिसने उन्हे बेटी होने के बावजूद अपनी सपने को पुरा करने की अजादी दी और वह आगे कहती हैं मै समाज को एक संदेश देना चाहती है कि “वक्त रहते अपने अंदर छुपे हुनर को पहचानिए और सही वक़्त आने पर उसे उजागर कीजिए”।
NEXT: कार पलटने से किशोरी की मौत, तीन जख्मी बेन थाना क्षेत्र के सौरे गांव के पास हुआ हादसा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207