चंडी (नालन्दा):- आज नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में चंडी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। चंडी पश्चिमी से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से पिंकी कुमारी ने निशु कुमारी को 902 वोटों से हराया। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई । वही, बिहारशरीफ से अपने क्षेत्र चंडी आने के क्रम में चंडी के देवी स्थान में पूजा अर्चना किया।
NEXT:नालंदा - असामाजिक तत्वों ने रेस्टोरेंट पर हमला कर किया तोड़फोड़
उसके बाद चंडी बाजार से पैदल चलकर अपने जैतीपुर स्थित कार्यालय की ओर जाते समय समर्थकों ने पिंकी कुमारी जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिन्हा ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि यह मेरी जीत नही है बल्कि जनता की जीत है। नौजवानों व युवाओं का भरपूर साथ मिला । जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमे चुना है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा ।सबका साथ और सब का प्यार रहा। उन्होंने क्षेत्र की जनता को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया।
NEXT:बिंद गांव से 24 लीटर चुलाई शराब के साथ पाँच धंधेबाज को बिंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।